ज्योत करने की विधि


हरेश तंत्र शक्ति साधना केन्द्र


ज्योत करने की विधि

नये पुराने साधको केलिये में ज्योत करने के बारे में बता रहा हू
ज्योत बाती करना
जिसे गॉवो मे अग्यारी करना कहते है

गॉव देहातो मे सबसे ज्यादा भगत लोग इसके माध्यम से देवताओ को भोग देते है
और ये सही भी है ये एक छोटा सा हवन का रूप होता है

स्थान के देव , चामण , घर के पितर , भूमिया , आदि देवो को इससे भोग दिया जाता है
वोभोग उने प्राप्त होता है
सर पर खेलने वाले सारे देव देवी चामण इसी तरह से ज्योत पर आकर ही भोग लेते है

सभी साधको को अपनी इष्ट की शक्ति बढाने उने भोग देने के लिये कम से कम हफ्ते मे एक बार    ज्योत अवश्य  करनी चाहिये

जो दिन तुम्हारे देव का हो उस दिन ज्योत करनी चाहिये
नार्मल हर शनिवार  को की जाती है



विधि 🔥

किसी कटोरी मे तैल रखें और थोडी सी अपने पास धूप रखें

उपला या गोबर के कंडे को जला कर  ( या गैस पर कुछ देर रख दे  पूरा जलने के बाद  )|   लाल होने के बाद उस पर धूप ( हवन सामग्री वाली ) डाले चुटकी से चारो ओर  फिर चम्मच से सरसो का तेल डाले ( कुछ विशेष मे घी से की जाती है )
थोडा सा फिर  माचिस से किसी कोने पर  जला दो

कुछ दीपक पास में रख देते है
दीपक पास मे रखने से ज्वलनशील गैस बनती है जिससे कंडी दीपक की लौ से आग पकड लेती है और जल उठती है

देहातो में भगत इसे देवता का आना कहते है

कुछ कपूर से जलाते है
जैसे चाहो जला लो बस ज्योत जलनी चाहिये

जब कंडी चारो तरफ से बहुत अच्छी जलने लगेगी
तब देव का आवाहन करें मानसिक उनसे ज्योत से भोग लेनी की प्रार्थना करें और जो भी लोंग बताशे या मिठाई जायफल नीबूं या जो भी भोग देना है वो उसी आग मे बीचोबीच  चढा  दें
चढाते समय देवता का नाम बोलते रहे
सबके अलग अलग भोग दें

उस कंडी पर धूप तेल थोडा थोडा बीच बीच मे डालते रहे

देवताओ को लोंग लगाकर बताशे अवश्य चढाये इनसे देव को शक्ति मिलती है

आग जलाने के लिये तुम कपूर का भी इस्तेमाल कर सकते हो

कुछ भाई कहते हैं कि ज्योत माचिस से नही जलानी चाहिये तो चाहे केसे भी जला लो
कपूर से दीपक से आखिर इने तो माचिस से ही जलाओगे ना
बाकी आपकी इच्छा अरणि मंथन से जला लो

उपला ( कंडी  ) अच्छी तरह से जलना चाहिये
नही तो ज्योत पर आग ठीक से नही जलेगी

बीच बीच में धूप तेल डालते रहना है

ये ज्योत बन्द कमरे में नही करनी चाहिये किसी खुली जगह पर करनी ज्यादा उचित रहती है

ज्योत करने के बाद मे उसे बच्चो की पहुच से दूर ऱखें क्योकि उसमें काफी समय तक आग रहती है

ज्योत वेसे तो कभी भी कर सकते है लेकिन ये सांयकाल अधिकतर की जाती है और उचित भी है

निशुल्क साधना सीखने के लिये सम्पर्क करें

हरेश तंत्र शक्ति साधना केन्द्र  9690988493
8384844021

No comments:

Post a Comment