हरेश तंत्र बेसिक बुक

 हरेश तंत्र शक्ति साधना केन्द्र 



*हरेश बेसिक तंत्र ज्ञान बुक*


*बुक प्राइस 450₹ मात्र*

 सौ रूपये कोरियर चार्ज अलग

किसी भी कार्य को सीखने के लिये सबसे पहले उसकी बेसिक जानकारी होना बहुत होता है 

येसे ही तंत्र सीखने से पहले तंत्र की बेसिक जानकारी होना बहुत जरूरी है ताकि आप लोग वक्त पडने पर सही फैसले ले सके 

बिना बेसिक के लोगो की साधना सफल नही होती इसलिये आपके अपने जाने पहचाने  तांत्रिक हरेश कुमार गुरूजी ने अपने अनुभव और अपने ज्ञान से  *हरेश बेसिक तंत्र ज्ञान* नाम की    पुस्तक को लिखा गया है जिसमे साधक को कब , क्या , केसे करना चाहिये वो सभी विस्तार से दिया गया है हमारे द्वारा जो बेसिक करवाया जाता है उसका पूरा ज्ञान इस पुस्तक मे दिया गया है 

येसे साधक जिनके पास टच मोबाइल नही है , येसे साधक जो लिंक वगेरह नही खोल सकते उनके लिये ये पुस्तक किसी वरदान से कम नही है 

आप सभी इस पुस्तक मंगाये और पढें इसमे दी गयी सभी जानकारी आपके जीवन काम आयेगी और आपको साधनाओ मे सफलता दिलवायेगी  *इस पुस्तक मे *पूरी बेसिक जानकारी , सभी कवच कीलन मंत्र , सभी नियमो को विस्तार से बताया गया है*


इस पुस्तक का *मूल्य मात्र तीन सौ  450₹ रूपये* लिया जा रहा है  जिस किसी भाई को ये पुस्तक मंगानी हो वो तीन सौ रूपये जमा करके पूरा पता पिन कोड , फोन नम्बर सहित देकर ये पुस्तक मंगवा सकते है इस पुस्तक मे येसी बहुत सी जानकारी है जो आपकी साधना को पूरी तरह से सफलता के शिखर पर पहुचा देगी 



🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨

*बुक के साथ कोरियर चार्ज सौ रूपये अलग से भेजे*

*टोटल 550 रूपये*

🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨

*और ये पुस्तक आप किसी और दूसरे व्यक्ति को पढने के लिये दे सकते हो , चाहे वो कोई भी हो  अपने दोस्त , मित्र , रिश्तेदार ,अन्य कोई साधक हो सभी को आप ये पुस्तक पढने दे सकते हो*


पेमेंट नीचे दिये खाते मे करके रसीद या स्क्रीन सॉट भेजकर पुस्तक मंगवा सकते है 

हरेश तंत्र शक्ति साधना केन्द्

एच डी एफ सी बैंक 

एकाउन्ट डिटेल

nam - haresh kumar 

ac - 50200043273526

ifc cod -  hdfc0009096

गूगल पे ---9690988493

पूजनकी विधि संस्कृत में* आज मे आपको प्राथमिक पूजन की विधी बता रहा हू कुछ भाई पूजन विधि जाने बिना ही साधना करते है नतीजा साधना सफल नही होती विधि १ सबसे पहले नहा धोकर साफ कपडे पहने फिर आसन पर ये मंत्र एक बार पढकर बैठे *मन मार मैदान करू करू मे चकना चूर पॉच महेश्वर आज्ञा करो तो बैठू आसन पूर* २ बैठने के बाद पवित्री करण करे इस मंत्र से 👇 बाये हाथ मे जल ले उसमे दाये हाथ की पाचो उगली डालकर मंत्र बोले *ॐ अपवित्र पवित्रो वा सर्वेस्थाम गतोअपि स्मेरेत पुडिरीकाक्षः सः बाह्म्भयंतर शुचि ॐपुनात पुडंरीकाक्षाय ॐपुनात पुडंरी काक्षाय ॐपुनात पू* फिर पानी को सर पर , पूजन सामग्री पर छिडक दें ३ फिर आचमन करो तीन बार मंत्र बोले ॐकेशवाय नमः ॐमाधवाय नमः ॐ नारायणाय नमः मंत्र बोलकर दाये अगूठे से दो बार होठ पोछकर हाथ धोले ४ फिर प्राणायाम करे तीन बार एक नथुने से सॉस ले थोडी देर रोके और दूसरे से निकाल दे फिर जिससे सॉस निकाली है उससे सॉस ले थोडी देर रोके दूसरे नथुने से निकाल दें ५ फिर दीपक निम्न मंत्र बोलकर जलाये *ॐ ज्योत ज्योत महा ज्योत सकल ज्योत जगाये तुमको पूजे सकल संसार ज्योत माता तू ईश्वरी तू हमारी धरम की माता हम तेरे धरम के पूत* *ॐ ज्योति पुरूषाय धीमहि तन्नो ज्योत निरंजन प्रचोदयात* ६ फिर दो अगर बत्ती लगाये ७ फिर गुरूजी का पूजन करे ८ फिर गणेश जी का पूजन करे ९फिर इष्ट देव का पूजन करे १०फिर कुल देव का पूजन करे ११ फिर पितरो का पूजन करें १२ फिर स्थान देव का पूजन करे *पूजन विधि* जिसका पूजन करना है उसका आवाहन करे दाये हाथ मे चावल पानी ले मंत्र बोले अहम् त्वाम ( श्री गुरूभ्यो ) आवाहनम् करिष्ये इहागच्छ तिष्ठ इदम आसनम समर्पियामि ( कोस्टक मे आप जिस गुरू या देव या देवी को बुलारहे हे उसका नाम ले ) चावल आसन या जमीन पर छोड दें हाथ से बैठने का इशारा करे 2 फिर देवताओ के पैर धुलने के लिये एक चम्मच पानी कटोरी मे या किसी अन्य पात्र मे डालें और बोले हे महाराज मै आपके पैर धुल रहा हू फिर वस्त्र के रूप मे कलावा , मौली भेंट करें और बोले इदम् वस्त्रम् समर्पियामि फिर चन्दन दें इदम् चंदनम समर्पियामि फिर चावल दें इदम् अक्षतम् समर्पियामि फिर फूल या इत्र दे इदम् सुगन्धि समर्पियामि अगरबत्ती की तरफ हाथ से इशारे करे इदम् धूपम् घ्रहणयामि दीप दिखाये इदम् दीपम् दर्शयामि फिर मिठाई या बताशा दें इदम् नैवेध निवैदयामि जल दें इदम् जल समर्पियामि येसे ही सभी शक्तियों का क्रम से पूजन करते जाये गुरू गनेश इष्ट कुल देव पितर और स्थानदेव का करना है सुबह और शाम *पूजन विसर्जन विधि* अब आता है जब हमारी पूजा पूरी हो गयी है और देवो को विसर्जित करना है तो ये उसकी की विधि है हाथ मे थोड़े से चावल लेकर निम्न मंत्र बोलें *मंत्रहीनं क्रियाहीनं भक्तिहीनं सुरेश्वर* *यत्पूजितं माया देवं परिपूर्ण तदस्तु मे* *आवाहनं न जानामि न जानामि विसर्जनम* *पूजनम न जानामि क्षमस्व परमेश्वर।।'* *निज मन्दिरम गछ गछ परमेश्वरा* *निज मन्दिरम गछ गछ परमेश्वरी* ये दो बार बोलना है फिर वो चावल जमीन पर डाल दें फिर खडे हो जाये at March 17, 2018 Email This BlogThis! Share to Twitter Share to Facebook Share to Pinterest No comments: Post a comment

  पूजन की विधि 


संस्कृत मे हरेश तंत्र शक्ति साधना केन्द्र *पूजन की विधि संस्कृत में* आज मे आपको प्राथमिक पूजन की विधी बता रहा हू कुछ भाई पूजन विधि जाने बिना ही साधना करते है नतीजा साधना सफल नही होती विधि १ सबसे पहले नहा धोकर साफ कपडे पहने फिर आसन पर ये मंत्र एक बार पढकर बैठे *मन मार मैदान करू करू मे चकना चूर पॉच महेश्वर आज्ञा करो तो बैठू आसन पूर* २ बैठने के बाद पवित्री करण करे इस मंत्र से 👇 बाये हाथ मे जल ले उसमे दाये हाथ की पाचो उगली डालकर मंत्र बोले *ॐ अपवित्र पवित्रो वा सर्वेस्थाम गतोअपि स्मेरेत पुडिरीकाक्षः सः बाह्म्भयंतर शुचि ॐपुनात पुडंरीकाक्षाय ॐपुनात पुडंरी काक्षाय ॐपुनात पू* फिर पानी को सर पर , पूजन सामग्री पर छिडक दें ३ फिर आचमन करो तीन बार मंत्र बोले ॐकेशवाय नमः ॐमाधवाय नमः ॐ नारायणाय नमः मंत्र बोलकर दाये अगूठे से दो बार होठ पोछकर हाथ धोले ४ फिर प्राणायाम करे तीन बार एक नथुने से सॉस ले थोडी देर रोके और दूसरे से निकाल दे फिर जिससे सॉस निकाली है उससे सॉस ले थोडी देर रोके दूसरे नथुने से निकाल दें ५ फिर दीपक निम्न मंत्र बोलकर जलाये *ॐ ज्योत ज्योत महा ज्योत सकल ज्योत जगाये तुमको पूजे सकल संसार ज्योत माता तू ईश्वरी तू हमारी धरम की माता हम तेरे धरम के पूत* *ॐ ज्योति पुरूषाय धीमहि तन्नो ज्योत निरंजन प्रचोदयात* ६ फिर दो अगर बत्ती लगाये ७ फिर गुरूजी का पूजन करे ८ फिर गणेश जी का पूजन करे ९फिर इष्ट देव का पूजन करे १०फिर कुल देव का पूजन करे ११ फिर पितरो का पूजन करें १२ फिर स्थान देव का पूजन करे *पूजन विधि* जिसका पूजन करना है उसका आवाहन करे दाये हाथ मे चावल पानी ले मंत्र बोले अहम् त्वाम ( श्री गुरूभ्यो ) आवाहनम् करिष्ये इहागच्छ तिष्ठ इदम आसनम समर्पियामि ( कोस्टक मे आप जिस गुरू या देव या देवी को बुलारहे हे उसका नाम ले ) चावल आसन या जमीन पर छोड दें हाथ से बैठने का इशारा करे 2 फिर देवताओ के पैर धुलने के लिये एक चम्मच पानी कटोरी मे या किसी अन्य पात्र मे डालें और बोले हे महाराज मै आपके पैर धुल रहा हू फिर वस्त्र के रूप मे कलावा , मौली भेंट करें और बोले इदम् वस्त्रम् समर्पियामि फिर चन्दन दें इदम् चंदनम समर्पियामि फिर चावल दें इदम् अक्षतम् समर्पियामि फिर फूल या इत्र दे इदम् सुगन्धि समर्पियामि अगरबत्ती की तरफ हाथ से इशारे करे इदम् धूपम् घ्रहणयामि दीप दिखाये इदम् दीपम् दर्शयामि फिर मिठाई या बताशा दें इदम् नैवेध निवैदयामि जल दें इदम् जल समर्पियामि येसे ही सभी शक्तियों का क्रम से पूजन करते जाये गुरू गनेश इष्ट कुल देव पितर और स्थानदेव का करना है सुबह और शाम *पूजन विसर्जन विधि* अब आता है जब हमारी पूजा पूरी हो गयी है और देवो को विसर्जित करना है तो ये उसकी की विधि है हाथ मे थोड़े से चावल लेकर निम्न मंत्र बोलें *मंत्रहीनं क्रियाहीनं भक्तिहीनं सुरेश्वर* *यत्पूजितं माया देवं परिपूर्ण तदस्तु मे* *आवाहनं न जानामि न जानामि विसर्जनम* *पूजनम न जानामि क्षमस्व परमेश्वर।।'* *निज मन्दिरम गछ गछ परमेश्वरा* *निज मन्दिरम गछ गछ परमेश्वरी* ये दो बार बोलना है फिर वो चावल जमीन पर डाल दें फिर खडे हो जाये at March 17, 2018    Email This BlogThis! Share to Twitter Share to Facebook Share to Pinterest No comments: Post a comment

दिसम्बर पैड ग्रुप

 हरेश  तंत्र शक्ति साधना केन्द्र


🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨


*दिसम्बर  पैड ग्रुप*


हर माह की तरह इस माह दिसम्बर   मे कुछ विशेष साधना इस ग्रुप में सिखाई और बतायी जायेगी


*इस पैड ग्रुप का शुल्क मात्र 750/ रूपये रखा गया है* 


इस ग्रुप मे निम्न साधनाये  आपको मिलेगीं


*साधना*

१.हर तरह की बीमारी ठीक करने के लिये *शिव रोग नाशक साधना*


२. *काली का एक दिव्य मंत्र* जिससे होते है कई दिव्य काम 


३. त्रिदेवोका रूप  *दत्तात्रेय साधना* हर मनोकामना की पूर्ति के लिये


४. *किसी भी तरह का बंधन खोलने और बंधन लगाने का एक ही मंत्र* टू इन वन


५. *एक शमशानी  बेनामी शक्ति जो करती है केवल भोग पर कार्य* 


*सूर्य ग्रहण विशेष*


चार तारीख अमावस्या को सूर्य ग्रहण है 

इस ग्रहण मे करें 

*रत्नाकर योगिनी साधना*



✋🏻 *दिसम्बर  ग्रुप की शान* ✋ 


*एकअचूक मारण क्रिया जिससे किसी भी शत्रु का बचना है नाममुकिन*



ये सब आपको दिसम्बर माह के पैड ग्रुप मे मिलेगा इसका *शुल्क मात्र 750/रूपये* रखा गया है 



जिसे आपको निम्न एकाउंट मे जमा करना है 

जमा करके उसकी रसीद , स्क्रीनसॉट,गुरूजी के पर्सनल नम्बर पर या  हमें निम्न नम्बरों पर व्हाट्सएप करे


हरेश तंत्र शक्ति साधना केन्द्र


*HDFC BANK MATHURA BRANCH*

Name - *Haresh kumar*

A/c No.- *50200043273526*

IFSC Code - *HDFC0009096*


Google Pay - *9690988493*

Phone Pay - *9690988493*


नोट :- हमारे सभी पेड ग्रुप Telegram पर संचालित होते हैं इसलिये ग्रुप मे जुड़ने के लिए telegram इंस्टॉल करें

https://play.google.com/store/apps/details?id=org.telegram.messenger

गुरू मंत्र माला से करने का नियम / Guru mantra Mala Se karne ke Niyam


गुरू मंत्र माला से करने का नियम


मे जो गुरू मंत्र आपको देता हू उसका आपको मानसिक जाप करना है 

दो घन्टे के लिये बाकी बाईस घन्टे चलते फिरते खाते पीते जाप करते रहें 

किसी कारण से यदि मानसिक जाप करने मे दिक्कत आ रही हो 

तो आप लोग माला लेकर जाप कर सकते है 

माला से जाप करने पर पूरे नियम का पालन करना होगा 


नियम नीचे दे रहा हू 

१. गुरू मंत्र का कम से कम नित्य का ग्यारह हजार का जाप करना अनिवार्य है अधिक कर लें तो क्या कहने 

२. जाप उपाशु करना है यानि बुदबुदाकर 

३. माला 

शिव , भैरव , काली , के इस्ट होने पर रूद्राक्ष की माला से जाप करें 

कृष्ण , का जाप वैजयन्ती , रूद्राक्ष  से

राम हनुमान का तुलसी से 

हनुमान का मूगें ,तुलसी , रूद्राक्ष से 

मुस्लिम मे तसबी या हकीक से 

दुर्गा का जाप लाल मूँगा या रूद्राक्ष से 

बगलामुखी का हल्दी की माला या रूद्राक्ष से 

विषेश माला ना मिलें तो 

सभी का जाप रूद्राक्ष की माला से आप लोग कर सकते है 


४. दिशा 

धन चाहने वालो को पश्चिम मुख होकर जाप करना चाहिये 

शक्ति चाहने वालो को उत्तर मुख होकर जाप करना चाहिये 

ज्ञान चाहने वालो को पूरब मुख होकर जाप करना चाहिये 

शत्रु नाश या शत्रु से छुटकारा पाने के लिये दक्षिण मुख होकर जाप करना चाहिये 


५.  जाप का याद रखें ग्यारह हजार से कम ना हों 

६. कही बाहर जाने पर 

यदि दो चार दिन पूजन नही करोगे तो 

कोई दिक्कत नही होती 

निसंकोच  बाहर जा सकते हो 

७. उपाशु जाप हमेशा ही एकान्त मे करें ताकि मंत्र गुप्त रह सकें 

८. गुरू मंत्र के लिये किसी अन्य नियम के पालन की आवश्यकता नही है 

जैसे ब्रह्मचर्य , जमीन पर सोना , मॉस वगैरह खाना पीना 

ये सब खा पी सकते हो बस उस दिन जाप मत करना 

९. जाप संकल्प लेकर करें तो अधिक त्वरित परिणाम प्राप्त होता है 

 जाप के बाद जाप इस्ट को समर्पित कर दें 

१०.  जिन लोगो को मुक्ति प्राप्त करनी है मोक्ष पाना है वो गुरू मंत्र का मानसिक जाप ही करें माला से नही करें 

११. माला से वही लोग जाप करें जिने  मुक्ति से कोई लेना देना नही है

१२.  मानसिक जाप का फल अधिक मिलता है 

उपाशु का कम 


तो ये थे सामान्य नियम जिनका पालन करके आप अपने गुरू मंत्र से मन चाहा कार्य ले सकते है और अपनी मनोकामना पूरी कर सकते है 


अधिक जानकारी के लिये सम्पर्क करें 

हरेश तंत्र शक्ति साधना केन्द्र 

9690988493

8384844021

उतारा जो करे किये कराए को नष्ट करें ( पर्व विशेष )/ Utaara Kare kiye Karaye Ko Nast

हरेश तंत्र शक्ति साधना केन्द्र

होली विशेष

सभी लोग आज ज्योत अवश्य करें 

अपने सभी मंत्रो को जाग्रत करें 

सभी शक्तियों को भोग दें 

अपने परिवार के सभी सदस्यो को बिठाकर उनके सर से इक्कीस बार निम्न सामग्री का उतारा ( उसार लें )कर लें

इससे नजर , गुजर , हल्की फुल्की दिक्कत , किया कराया खतम हो जाता है ये क्रिया आप होली दिवाली की रात को अवश्य किया करें

इससे परिवार मे खुशहाली आती है प्रेम बडता है 

घर की निगेटविटी खतम होती है

सामग्री

इक्कीस लौंग 

पॉच बताशे 

एक बूंदी का लड्डू 

या मिठाई एक पीस 

एक नीबूं 

ग्यारह काली मिर्च के दाने 

पॉच साबुत लाल मिर्च 

एक कपूर की टिक्की  


ये सब सामग्री लेकर अपने परिवार के सिर से ऊसार कर किसी एकान्त जगह पर रख आये 

कहीं भी रख आये घर से बाहर 

नोट - किसी को यदि कुछ ज्यादा परेशानी हो तो साथ मे एक जायफल भी रख लें

उतारा अपने कुल देव या इस्ट के नाम से करें 

सामग्री सरल है घर पर ही मिल जायेगी 

इसमे दिशा का कपडे का और केसा भी कोई बन्धन नही है