ग्रहण काल साधना

हरेश तंत्र शक्ति साधना केन्द्र


ग्रहण काल



हमारे तंत्र जीवन मे ग्रहण काल का बहुत महत्व है
होली दिवाली दसहरा ग्रहण काल का इन चार दिनो मे करने वाली साधना फलीभूत होती है


ग्रहण काल की सच्चाई मे आपको बताता हू

कहते है कि ग्रहण काल मे एक ही दिन मे साधना सिद्ध हो जाती है

ये सुनकर नये साधक एक ही दिन मे सिद्ध पाने के लिये कोसिस करते है
और जब कुछ नही मिलता तो हताश परेसान हो जाते है

असल मे आप लोगो को कोई भी पूरी बात नही बताता
ग्रहण काल मे एक दिन मे सिद्धी होती है लेकिन उनको जो सिद्ध है
जिन्होने पहले से ही किसी को प्रत्यक्ष कर रखा है

वही लोग अपनी शक्ति के कारन एक दिन मे सिद्धी पा लेते है


जो नये साधक है उने सिद्धी नही मिलती


तो क्या करें


ग्रहण काल मे नये साधक अपने गुरू मंत्र का जाप करें
और जो भी रक्षा मंत्र या कोई और अन्य मंत्र जो सिद्ध किये हो वो उनका जाप अवश्य करें

उन मंत्रो से चाहे तीन तीन आहुति दें हवन अवश्य करें


ग्रहण काल मे मंत्र जाप का महत्व होता है इसका फल कई गुना अधिक मिलता है
तो लक्ष्मी मंत्र का जाप इस काल मे करने से आपको सामान्य की अपेक्षा अधिक धन लाभ होगा


ग्रहण काल मे प्रत्यक्षीकरन की कोसिस मे नये साधको को इस अननोल मौके को नही गवाना चाहिये


प्रत्यक्षीकरन के लिये नये साधको के लिये ग्रहण का कुछ विशेष महत्व नही है


तो इस दिन गुरू मंत्र  , लक्ष्मी मंत्र , कवच ,सुरक्षा आदि के मंत्रो को सिद्ध करना चाहिये


प्रत्यक्षीकरन के लिये पूर्ण समर्पण श्रदा विश्वास चाहिये होता है
जरा सा कुछ कम हुया तो सारी मेहनत पर पानी फिर जाती है
जबकि मॉत्रिक अनुष्टठान सफल हो जाते है


तो मे आशा करता हू कि आप लोग मेरा कहने का मतलब समझ चुके होगें

ये सोशल मीडिया पर जो आपको चुटकी मे सिद्धी कराने का दावा करते है वो सब झूठ बोलते है
एक दिन दो दिन तीन दिन मे सिद्धियॉ नही होती


ये व्यापारी है जिने केवल अपने रत्न अगूठी यंत्र माला बेचनी है


इनकी बातो मे आकर अपना धन और पैसा बरबाद ना करें


बाकी सभी अपने विवेक से काम लें



निशुल्क साधना सीखने के लिये सम्पर्क करें

विजिट करें

Website:- www.hareshtantra.com

YouTube:- https://www.youtube.com/HareshTantraShaktiSadhanaKendra


ब्लॉग:- https://hareshtantrakendra.blogspot.in


निशुल्क तंत्र मंत्र साधना सीखने के लिये सम्पर्क करें


हरेश तंत्र शक्ति साधना केन्द्र
9690988493
8384844021

व्रत उपवास की विधि


हरेश तंत्र शक्ति साधना केन्द्र


व्रत उपवास


आज मे व्रत उपवास रखने के बारे मे बता रहा हू
हम सभी ने जीवन मे कभी ना कभी किसी दिन व्रत या उपवास किया होगा

चाहे वो मंगल वार का हो या सोमवार का या किसी तिथि विशेष का

हम लोग केवल व्रत के एक सामान्य नियम का पालन करते है जैसे खाना ना खाने
या सफेद नमक ना खाने

और सामान्य पूजा कर देते है बस हो गया व्रत

और हम चाहते है कि हमारी इच्छा पूरी हो

केवल एक समय भूखे रहने से इच्छा पूरी होती तो फिर बात ही क्या थी
हमारे यहॉ
बहुत लोग भूखे सो जाते है

वो तो अब तक जाने क्या बन चुके होते फिर



क्या करें

व्रत रखने के लिये सुबह जल्दी जागकर नहाधोकर फ्री हो

जिस देव का व्रत रखना हो उसकी पूजा की सामग्री इकट्ठा करें

फिर देव का पूजन करें
और व्रत का संकल्प लें
व्रत में संकल्प का विशेष महत्व है
हाथो मे चावल के दाने थोडा पानी लेकर बोले

मै अपना नाम हरेश कुमार पिता का नाम  स्वर्गीय गंगाराम जी का पुत्र गुरूजी का नाम
गिरीश गुरू का शिष्य इस जल को और दशो दिशाओ को साक्षी मानकर
मै आज मंगल वार का जितना समय तक रहे कल सुबह तक जो भी इच्छा हो बोले  अपने परिवार की रक्षा के  लिये जलाहार , फलाहार , निराहार , एकसमय , दुग्धाहार , मौन व्रत जैसा व्रत करना चाहे साफ साफ बोले
व्रत कर रहा हू
मेरा व्रत निर्विध्न पूर्ण हो

येसा बोलकर हाथो के जल को भूमि पर या किसी पात्र मे गिरा दें


फिर सारे दिन प्रेम से शान्ति से निकालें
दैनिक कार्य करते रहे
अपने इष्ट का मनन करते रहे

जैसा संकल्प लिया है उसका पालन करें


दूसरे दिन व्रत का पारण करने के लिये सुबह नहा धोकर पूजा करके जल हाथ मे लेकर वापस से बोलें

मै हरेश कुमार स्व गंगाराम का पुत्र गिरीश गुरू का शिष्य कल मेने जो मंगलवार को परिवार की सुरक्षा के लिये जो मेने फलाहार व्रत का संकल्प लिया था वो मै पूर्ण कर रहा हू
हनुमान जी मेरे इस व्रत के फल से मेरे परिवार की रक्षा करें मै व्रत का फल हनुमान जी को समर्पित करता हू

येसा बोलकर जल को जमीन पर गिरा दें


बस आपका व्रत पूरा हुया

यदि आपने नियम रखा है तो उसका फल आपको अवश्य मिलेगा

व्रत मे सारा खेल संकल्प का है
बिना संकल्प भूखे मरने से कुछ नही होगा

व्रत के दिन जब तक पूजन ना हो जाये आप कुछ भी खा पी नही सकते चाय भी नही


व्रत वाले दिन ब्रह्मचर्य धारण करें

जमीन पर सोये

शराब मॉस का सेवन ना करें

यदि व्रत जलाहार , निराहार लिया है तो कुछ भी खाना पीना नही है चाय भी नही

लडाई ,झगडा किसी को गाली देना व्रत के दिन शोभा नही देता

अकारण क्रोध भी नही करना चाहिये


ये सामान्य नियमो का पालन करके आप व्रत कीजिये आपकी इच्छा पूरी होगी

कुछ जानकारी चाहिये तो कॉल करके पूछ सकते है

अधिक जानकारी के लिये
एवं निशुल्क साधना सीखने के लिये
 सम्पर्क करें



Website:- www.hareshtantra.com

YouTube:- www.youtube.com/HareshTantraShaktiSadhanaKendra


ब्लॉग:- https://hareshtantrakendra.blogspot.in


निशुल्क तंत्र मंत्र साधना सीखने के लिये सम्पर्क करें

हरेश तंत्र शक्ति साधना केन्द्र
9690988493
8384844021