पंचोपचार पूजन की सामग्री


हरेश तंत्र शक्ति साधना केन्द्र

पंचोपचार पूजन

कुछ भाई है जो पंचोपचार पूजन के नाम सै कुछ और समझ लेते है
और कन्फ्यूज होजाते है उनके लिये मै आज पंचोपचार पूजन की विधि बता रहा हू

जिस पूजन में पॉच वस्तुयै देवता को दी जाती है उसे पंचोपचार पूजन कहते है

1 अगर बत्ती लगाना या धूप जलाना
 2 दीपक जलाना
3 चंदन ,या सिन्दूर या
   सेन्ट वगैरह देेना
4 भोग में मिठाई ,बताशा        वगैरह देना
5 जल देना

ये सब देते है तो पंचोपचार पूजन कहलाता है यही सब पूजन में मुख्य होता है

ये प्रत्येक पूजन पाठ जाप साधना में जरूरी है

वेसे इसके साथ देवता का आवाहन ,उसे स्थान देना
पैर धोना ,वस्त्र देना ,फिर ये पंचोपचार पूजन किया जाता है


षोडशोउपचार पूजन

सोलह उपचारो से पूजन करने को षोडशोउपचार पूजन कहते है
इसमें देव को बुलाना ,आसन देना ,पैर धोना ,या नहलाना ,वस्त्र देना , चंदन देना ,सिन्दूर , धूप ,दीप ,पुष्प चढाना ,फल ,नैवेध,जल ,ताम्बूल , प्रार्थना ,
विसर्जन आदि ये सब करते है


लेकिन सबसे मैन वही पंचोपचार पूजन किया जाता है

इन सबको इनके मंत्रो द्वारा देव को चढाया जाता है मंत्रो के लिये मेरी प्राथमिक पूजन विधि नाम से पोस्ट है वो देखे

निशुल्क साधना सीखने के लिये सम्पर्क करें


हरेश तंत्र शक्ति साधना केन्द्र 9690988493

No comments:

Post a Comment