काल भैरव साधना


[26/10, 9:07 am] tantrikaharesakumaraguruj: हरेश तंत्र शक्ति साधना केन्द्र


भैरव साधना

शक्ति की साक्षात मूर्ति का नाम है भैरव
यै जिन साधको पर प्रसन्न हो जाते है वो तंत्र मे उच्च कोटि के साधक बनकर इस दुनिया मे नाम यश कमाते है
भैरव की साधना कई प्रकार कई रूपो मे की जाती है
ये
इनकी साधना उग्र साधनाओ मे आती है
कुछ लोग इने तामसिक मानते है लेकिन आप इनका पूजन सात्विक रूप मे भी कर सकते है
इनके सात्विक रूप का पूजन मे करता और करवाता आ रहा हू
ये बहुत शीघ्र परिणाम देते है
मे सात्विक पूजन की विधि दे रहा हू साधक करके लाभ उठाये
इस साधना मे भैरव के रूप के प्रत्यक्ष दर्शन तो इनके पूर्ण प्रसन्न होने पर और विरले साधको को होते है मानसिक या सपने मे ये दरसन दे कर मनोकामना पूरी करते है



साधना विधि

साधक नहा धोकर काले आसन पर बैठे
काले कपडे पहने
ये साधना अष्टमी या रविवार या अमावस्या से शुरू कर सकते है
मुह दक्षिण दिशा की ओर करके बैठे एक तिकोना पत्थर लेकर उसे सिन्दूर से रंगकर एक थाली मे कालेकपडे पर स्थापित करे
जितने दिन पूजन करे उतने दिन का संकल्प लेले
फिर प्राथमिक पूजन करे
फिर भैरव का आवाहन उस पत्थर मे करे
फिर सिन्दूर का टीका उस पत्थर को लगाकर स्वंय भी लगाये
पंचोपचार पूजन करे उडद के सात मगोडे  , लौग का जोडा बताशे मे लगाकर , भोग दे
साधना मे दरसनो की प्राप्ति की प्रार्थना करे

फिर रूद्राक्ष की माला से पहले गुरूमंत्र की एक माला करे
फिर मंत्र का २१ माला जाप करे
कुछ अनुभूति हो तो भय न करे
यही सफलता की निशानी है
जप के बाद जप देवता को अर्पित करके छमॉ मॉगे
और वही कमरे मे सोये
येसा लगातार 40 दिन करे
नही  हो तो 21 दिन करे कृपा प्राप्त हो जायेगी

हरेश तंत्र शक्ति साधना केन्द्र 9690988493
8384844021

No comments:

Post a Comment