संकल्प विधि


हरेश तंत्र शक्ति साधना केन्द्र

संकल्प

आज मे आपको संकल्प के बारे मे जानकारी दे रहा हू कि ये क्या है क्यो आवश्यक है कैसे लिया जाता है

जब हम कोई साधना करते है तो हमे देवता को अपना पता , अपना कार्य , कितना जप या पूजन ,और कितने दिन कर रहे है और देवता को किस रूप मे सिद्ध कर रहे है ये  सब बताने की क्रिया को संकल्प लेना कहते है

जैसे कुछ साधक प्रतिदिन एक या दो या पॉच माला का जाप करते है तो यदि हम वह जाप संकल्प लेकर करते है तो उसका फल निश्चित रूप से तुरन्त मिलेगा और यदि हम बिना संकल्प लिये करते है तो उसका फल न जाने कब कहॉ कैसा मिले कुछ निश्चित नही है

एक तो संकल्प है विष्णो विष्णो विष्णो वाला जो संस्कृत मे है प्रत्येक उसे नही कर पाता
जिने संस्कृत आती है केवल वही कर सकते है

आपको संस्कृत नही आती
तो आप् हिन्दी मे कर सकते है वेसे मे अपना तरीका बताता हू जैसे मे करता हू इसे प्रतिदिन की साधना जो सुबह शाम हम जाप करते है उसमे भी प्रयोग करना है

सबसे पहले दाहिने हाथ मे थोडे से चावल और पानी ले लो बायॉ हाथ  दाये के नीचे रखो और बोलो मै ( जो इष्ट है उसका नाम )  को और दीपक की तरफ देखकर अग्नि देव को लोटे की तरफ देखकर जलदेव को साक्षी मानकर श्री अमुक ( अमुक की जगह गुरू का नाम ले )  गुरू द्वारा प्राप्त
अमुक मंत्र ( मंत्र का उच्चारण करे ) का अमुक की प्राप्ति ( अपनी इच्छा बताये ) इतनी माला ( माला की संख्या बताये जितना जाप करना है )
जप कर रहा हू  भगवान शिव मेरा जप सफल हो मेरी मनोकामना पूरी हो येसा बोलकर चावल पानी को नीचे जमीन पर गिरा दें

उदाहरण
मे  भगवान शिव माता पार्वती को अग्नि देव और जल देव को साक्षी मानकर श्री गिरीश गुरूजी द्वारा प्राप्त ॐ श्री लक्ष्मि,,,,,, ,,, नमः  मंत्र का धन प्राप्ति के लिये पॉच माला जाप कर रहा हू
हे भगवान शिव मेरा जप सफल हो मुझे धन की प्राप्ति हो

फिर गुरूमंत्र का एक माला जाप करके मूल मंत्र का जाप करे


जाप के बाद चम्मच मे या हाथ मे जल लेकर बोले ( जिस देव का जप किया है उसका नाम ले ) अमुक देव मेने जो अमुक गुरू द्वारा प्राप्त मंत्र का जितनी माला (संख्या बताये ) का अमुक इच्छा ( इच्छा बताये ) के लिये जो जप किया है  वह मे आपको समर्पित करता हू आप इसे स्वीकार करे और मेरी मनोकामना पूरी करे ( कल्पना मे जप को देव के दाये हाथ और देवी के बाये हाथ मे समर्पित करे ) जल को जमीन पर छोड दें

उदाहरण
हे माता लक्ष्मी मेने जो श्री गिरीश गुरूजी द्वारा प्राप्त मंत्र का धन प्राप्ति के लिये जो पॉच माला का जाप किया है वह मे आपको समर्पित करता हू स्वीकार करे मेरी मनोकामना पूरी करे




ये हुयी प्रतिदिन की साधना विधि

अब अगर किसी को सिद्ध करना है तो इस संकल्प मे अपना नाम पता जोडकर और उस रूप को बोलते है जिस रूप मे हम उसकी साधना कर रहे है

उदाहरण
मै हरेश कुमार & गंगाराम गॉव परखम जिला मथुरा से भगवान शिव अग्निदेव और जलदेव को साक्षी मानकर मे ॐ ह्रीम ,,,,,,,   मंत्र द्वारा उर्वशी अप्सरा का प्रेमिका के रूप मे  आवाहन पूजन कर रहा हू
११दिन तक २१ माला का जाप उर्वशी अप्सरा की सिद्धि प्राप्ति के लिये कर रहा हू

जाप करते समय हमेशा किसी को साक्षी अवश्य बना लेना चाहिये

संकल्प मे गुरू का नाम मंत्र जोडने से मंत्र अचूक और  तुरन्त प्रभावी होता है
क्योकि देव को पता है ये मंत्र गुरू से लिया है

निशुल्क साधना सीखने के लिये सम्पर्क करे

हरेश तंत्र शक्ति साधना केन्द्र 9690988493
8384844021

1 comment: