ज्योत की विधि

                                                                         ज्योत करना


आज मे अापको ज्योत करने की विधि बता रहा हू
जिसे गॉवो मे अग्यारी करना कहते है

मुझसे कई भाई पूछ रहे थे

ज्योत पर देव या देवी को भोग दिया जाता है
जो सीधा देवता  ग्रहण करता है
सभी साधको को अपनी इष्ट की शक्ति बढाने उने भोग देने के लिये कम से कम हफ्ते मे एक बार    ज्योत अवश्य  करनी चाहिये

यह छोटा सा हवन जैसा होता है


विधि 🔥


उपला या गोबर के कंडे को जला कर  ( या गैस पर कुछ देर रख दे  पूरा जलने के बाद  )|   लाल होने के बाद उस पर धूप डाले फिर तेल डालो चम्मच से
थोडा सा फिर  माचिस से जला दो
कुछ लोग दीपक पास मे रख देते है या कुछ लोग कपूर से जलाते है
केसे भी करो ज्योत जलनी चाहिये बस

वो चारो तरफ से बहुत अच्छी जलने लगेगी

लो हो गई ज्योत तैयार

फिर जो लौग बतासे भोग मे देने है वो देवता का नाम लेकर ज्योत पर चढाते जाये

बस हो गई ज्योत
धूप तेल थोडा थोडा बीच बीच मे डालते रहे

आग जलाने के लिये तुम कपूर का भी इस्तेमाल कर सकते हो

उपला ( कंडी  ) अच्छी तरह से जलना चाहिये
नही तो ज्योत पर आग ठीक से नही जलेगी


हरेश तंत्र शक्ति साधना केन्द्र द्वारा जन हित मे जारी 9690988493

No comments:

Post a Comment