श्री गणेश साधना




श्री गणेश साधना

भगवान गणेश सिद्धयो के स्वामी है वे विघ्न हरण है और विघ्न करता भी
प्रत्येकसाधक को साधनाओ के क्षेत्र मे प्रारम्भिक साधना के रूप मे
श्री गणेश साधना करनी चाहिये
उसके बाद किसी और साधना को करना चाहिये
क्योकि फिर जीवन मे कोई विघ्न नही आते

गणेश साधना के कई प्रकार है जैसे सिद्धि गणेश साधना
   रिद्धि गणेश साधना    लक्ष्मी गणेश साधना आदि
गणेश साधना से ही सारे कार्य हो जाते है
मे एक साधना दे रहा हू

इसके प्रभाव से रूके हुये कार्य बनने लगते है
धन के नये रास्ते खुल जाते है
कोई विघ्न हो तो वो हट जाता है
चारो ओर मंगल ही मंगल होता है

इस साधना से घोर दारिद्रय का नाश होता है धन की प्राप्ति होती है


साधना विधि

गणेश जी की साधना कृष्ण पक्ष की चतुर्थी से शुरू होती है
 ओर कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तक एक माह तक लगातार करनी होती है
जिस रात चतुर्थी हो उस रात नहा धोकर रात दस बजे साधना शुरू करे
उत्तर मुख होकर बैठे
माला स्फटिक या चंदन की ले

सबसे पहले अपने सामने लक्ष्मी गणेश की पीतल  की मूर्ति स्थापित करे
 प्रारम्भिक पूजन करे संकल्प ले  गुरू इष्ट पूजन करे
फिर लक्ष्मी गणेश का आवाहन करे
पंचोपचार पूजन करे
केवल गणेश जी को दूर्वा चढाये लक्ष्मी को भूलकर भी न चढाये
थोडी जावित्री केसर चंदन सेन्ट पुष्प आदि से  पूजन करे

फिर मंत्र का 5000 जाप प्रतिदिन करे
जाप के बाद वही कमरे मे सोये
एक माह मे ही तुम्हारी इच्छा पूरी हो जायेगी

कोई जिज्ञासा हो तो मुझे सम्पर्क करके पूछ सकते है
मंत्र एवम अन्य जानकारी के लिये सम्पर्क करे

हरेश तंत्र शक्ति साधना केन्द्र द्वारा जन हित मे जारी 9690988493
8384844021

No comments:

Post a Comment