नाभि दर्शना अप्सरा साधना/ Nabhi Darshna Apsra Sadhna

हरेश तंत्र शक्ति साधना केन्द्र


नाभि दरसना अप्सरा साधना




ये अप्सरा बहुत सुन्दर मानी जाती है
इसकी नाभि बहुत सुन्दर बतायी गयी है

और ये अपना यौवन दिखाने के लिये नाभि का प्रर्दसन करती है

इसलिये नाभि दरसना कहा जाता है
इसका स्वभाव चंचल है
हमेशा खुश रहती है और अपने साधक को भी हमेशा खुश रखती है
इसकी कृपा से साधक को धन मान सम्मान मिलता है



साधना विधि


ये साधना शुक्रवार रात दस बजे सुरू की जाती है

नहा धोकर उत्तर मुख होकर बैठे लाल आसन पर
सामने लाल मखमल का आसन अप्सरा के लिये बिछाये

ये साधना आप प्रेमिका ,  पत्नी  रूप मे कर सकतेहै

संकल्प मे साफ साफ रूप का नाम लें जिस रूप मे करना हो उसे

उसके बाद  सामने थाली मे केसर की ढेरी बनाये
उसके पास घी का दीपक खडी बाती का लगाये
दीपक के घी मे थोडी केसर डाल दें

फिर गुलाब की अगरबत्ती जलायें


पहले गुरू गनेश इष्ट कुलदेव पितरो स्थानदेव इन्द्र देव आदि का पूजन कर लें
सभी से साधना मे सफलता का आशिर्वाद ले लें

फिर हाथ मे थोडी सी केसर चावल लेकर ऩाभि दरसना का आवाहन करें

और उने सामने आसन पर छोड दें

अप्सरा का पूजन करें ।
सबसे पहले वस्त्र दें
फिर केसर पानी मे घोलकर तिलक करें


श्रंगार की सामग्री  भेंट करें
गुलाब के चमेली के रात रानी के फूल मिल जाये तो भेंट करो
गुलाब की माला पहले दिन और अन्तिम दिन भेंट करें

गुलाब की अगरबत्ती दीपक दिखाये

काजूकतली की बरफी , मीठा पान केसर मिला कर भेंट करें


पानी दें पीने को


उसके बाद उससे प्रेम भरी बातें करें

और फिर मंत्र का स्फटिक माला से 21 माला का जाप करें

जाप मे अनुभूति होगी यही सफलता की निशानी है

जाप करके वही कमरे में सो जायें

ये क्रिया नित्य 21 दिन तक लगातार करें
21 वें दिन गुलाब माला तैयार रखे
अप्सरा जब प्रत्यक्ष हो जाप पूरा  करके माला गले मे डालकर
जीवन भर साथ रहने का वचन लेलें

ये साधना किसी को नही बताये
गुप्त रखें

लोगो का और अपना भला करें

अधिक जानकारी के लिये सम्पर्क करे

ये मेरे  लिंक है

Website:- www.hareshtantra.com

YouTube:- https://www.youtube.com/HareshTantraShaktiSadhanaKendra


ब्लॉग:- https://hareshtantrakendra.blogspot.in


निशुल्क तंत्र मंत्र साधना सीखने के लिये सम्पर्क करें


हरेश तंत्र शक्ति साधना केन्द्र
9690988493
8384844021

7 comments:

  1. Kya bastre har roj dena hoga tatha mantra kaha hai

    ReplyDelete
  2. I am 39 years old and have lost all my faith in humanity. From last years, so much negative is happening in my life that I am losing my control over life. I am struggling for work, money basic necessities of life. I am losing people in life who were integral part of me once. I really need this saadhna to uplift my life standards. Please help

    ReplyDelete
  3. Nabhi Apsara Sadhna mantra dedo

    ReplyDelete
    Replies
    1. Nabhi shadowna mantra ki guru gi

      Delete
  4. ॥ ॐ ऐं श्रीं नाभिदर्शना अप्सरा प्रत्यक्षं श्रीं ऐं फट्॥

    Om aim shree naabhidarshana apsara pratyaksham shreem aim phat

    ReplyDelete