शिवरात्रि पूजन विधि


हरेश तंत्र शक्ति साधना केन्द्र


शिवरात्रि पूजन विधि



सुबह नहा धोकर भगवान शिव का पूजन करे पंचोपचार पूजन करे
फिर शिवरात्रि का व्रत करने का  संकल्प लें
संकल्प में स्पष्ट कहै कि व्रत जलाहार फलाहार या निराहार जैसे रहना हो कहे

दिन भर भजन सिमरन करते रहे

शाम होने पर फिर से शिव जी का पंचोपचार पूजन करे


फिर रात मे प्रथम प्रहर होने पर शिवजी का पूजन चन्दन चावल काले तिल कमल और कनेर के फूल से करें

ॐ भवाय नमः
ॐ शर्वाय नमः
ॐ रूद्राय नमः
ॐ पशुपताय नमः
ॐ उग्राय नमः
ॐ महानाय नमः
ॐ भीमाय नमः
ॐ ईषानाय नमः

इन आठ नामो का जाप करें

नैवेध मे पकवान अर्पित करें
नारियल और पान के साथ अर्घ्य दें

ॐ नमः शिवाय मंत्र का जाप करे


दूसरे प्रहर  लगने पर शिवजी का तिल जौ कमल पुष्प विल्वपत्र द्वारा पूजन करें
खीर का नैवेध प्रदान करें

बिजौरा नीबू  के साथ अर्घ्य दें

ॐ नमः शिवाय का प्रथम प्रहर की अपेक्षा दुगना मंत्र जाप करें


तीसरे प्रहर होने पर फिर से शिव जी का गैहू आक के फूल कमल पुष्प विल्व पत्र तिल द्वारा पूजन करे

पुऐ का नैवेध शाक अर्पित करें
कपूर से आरती करें
अनार के फल के साथ अर्घ्य दें

ॐ नमः शिवाय का दूसरे प्रहर की अपेक्षा दुगने मंत्र का जाप करें


तीसरा प्रहर होने पर शिवजी का उडद कागनी मूगं सप्त धान शंखी के पुष्प विल्व पत्र से पूजा करें

उडद के बडै मिठाई का नैवेध प्रदान करे

केले के साथ अर्घ्य दें

तीसरे प्रहर की अपेक्षा ॐ नमः शिवाय का दुगने मंत्र का जाप करें

फिर सुबह होने तक जाप भजन करते रहे

सुबह फिर भगवान शिव का पूजन करें
और पूजन का विसर्जन करें


शिवलिंग पर पूजा करने वाले साधक प्रत्येक पूजा मे शिवलिंग को दूध दही घी गंगाजल छाछ गन्ना का रस पानी शहद आदि से स्नान कराये या जो सुलभ हो जाये उससे करा लें

पूजन मे कोई सामग्री ना मिले तो जो मिल जाये उसी से पूजन करे


प्रथम प्रहर मे जाप उतना ही करे जितने का चौथे प्रहर मे आठ गुना जाप कर सके

किसी कामना के लिये पूजन करना चाहता है तो संकल्प में स्पष्ट बोल दें शिव जी की कृपा से वो कामना अवश्य ही शीघ्र पूरी हो जायेगी


प्रत्येक प्रहर मे धूप दीप अवश्य दें

शिवरात्रि का पूजन आप परिवार सहित करे
पत्नी के साथ करने पर मनोकामना अवश्य पूरी होती है


निशुल्क साधना सीखने  के लिये सम्पर्क करें


हरेश तंत्र शक्ति साधना केन्द्र

No comments:

Post a Comment