मॉ विंध्यवासिनी साधना

हरेश तंत्र शक्ति साधना केन्द्र



मॉ विंध्यवासिनी साधना



नवरात्रि के प्रथम दिन सुबह नहा धोकर उत्तर मुख होकर लाल आसन पर बैठे

सामने माता की तस्वीर रखें
तस्वीर ना मिलें तो
एक थाली मे सुपारी स्थापित करें

सर्व प्रथम गुरू गनेश इष्ट कुलदेव पितरो स्थानदेव का पूजन करें
फिर भगवान शिव का पूजन करें

माता का सुपारी मे आवाहन करें
पंचोपचार पूजन दें
लाल चुनरी श्रंगार का सामान भेंट करें
भोग मे हलवा उबले चनें दें

जिस इच्छा से पूजन करो उसका संकल्प ले लेना चाहिये

11 माला जाप स्फटिक , लाल चंदन या रूद्राक्ष की माला से करना चाहिये
जाप के बाद जाप मॉ के बाये हाथ मे समर्पित करना चाहिये

ये जाप आप रात को नौ बजे भी सुरू कर सकते है

पूरे नव रात्रि मे ये अनुष्टठान करना चाहिये
अन्तिम दिन कन्या पूजन कर भोजन करा कर लाल चुनरी या दक्षिणा भैंट करनी चाहिये

जिस समस्या के निराकरण के लिये संकल्प करेंगे वो समाप्त हो जायेगी
मॉ की कृपा से बिगडे काम बनेगे
सुख प्राप्त होगा

नित्य जाप पूजन करते रहने से हमेशा कृपा बनी रहती है
पूजन के बाद सुपारी को या तस्वीर को मंदिर मे स्थापित करें

चुनरी श्रंगार का सामान किसी सुहागन को भेंट कर दें
जो मॉ लगती हो या उसके समकक्ष
जैसे मॉ , मौसी , चाची आदि
पत्नी , बहन , बुआ को नही देना है


साधक अपनी सामर्थ के अनुसार जाप की संख्या बढा सकते है




ये मेरे  लिंक है

Website:- www.hareshtantra.com

YouTube:- https://www.youtube.com/HareshTantraShaktiSadhanaKendra


ब्लॉग:- https://hareshtantrakendra.blogspot.in


निशुल्क तंत्र मंत्र साधना सीखने के लिये सम्पर्क करें


हरेश तंत्र शक्ति साधना केन्द्र
9690988493
8384844021

No comments:

Post a Comment