साधना की तैयारी केसे करें / Sadhna ki Tayari Kese Karen

हरेश तंत्र शक्ति साधना केन्द्र

*साधना की तैयारी*


बहुत से साधक येसे है जो साधनाये  तो करते है मगर सफल नही होते उनकी सबसे मैन कमी ये होती कि वो लोग साधना को बिना तैयारी के करते है नतीजा ये होता है कि साधना असफल हो जाती है और वो लोग अपनी कमी देखने के बजाय तंत्र को दोष देने लग जाते है
आज मै आपको साधना की तैयारी के बारे मे कुछ जानकारी दे रहा हू ध्यान से पढें और करें आपको सफलता अवश्य मिलेगी

१. सबसे पहले योग्य गुरू से साधना का विधि विधान प्राप्त करें
२. *साधना कम से कम साधना वाले दिन से दस बारह दिन पहले लेनी चाहिये ताकि तैयारी कर* सकें
३. मंत्र को अच्छी तरह ये याद कर लेना चाहिये अटक अटक कर जाप किया मंत्र निष्फल हो जाता है
४. पूरी सामग्री ताजा, शुद्ध , और पूरी मात्रा मे खरीद कर रख लेनी चाहिये ताकि बीच में दिक्कत ना हो
५.  फल , फूल , मिठाई , दूध , दही वगैरह उसी दिन ताजी खरीद कर लाना चाहिये
६. तन , मन , धन से तैयारी करनी चाहिये साधना पूरे मन से , पूरे विश्वास से , पूरी श्रदा  के साथ करनी चाहिये बिना इनके साधना कभी सफल नही होती
७. *तंत्र को ,  मंत्र को , गुरू को  , इष्ट को , किसी शक्ति को* *आजमाने  के लिये साधना मत कीजिये क्योकि आपका* *अनुष्ठान बेकार तो जायेगा ही आपको नुकसान भी उठाना पड सकता है*
८. जल्दबाजी मे कोई भी साधना मत कीजिये क्योकि जल्दबाजी मे कोई काम सफल नही होता
तो साधना कैसे सफल होगी
९. अपनी हार को , परेशानी को , साधना के ऊपर हावी मत होने दें
नही तो आपको कुछ नही मिलेगा
१०. जाप के वक्त आपका ध्यान पूरी तरह से अपने मंत्र मे या उस मंत्र के देव मे होना चाहिये जिसका जाप कर रहे हो फिर चाहे वो मंत्र देव का हो या इतर योनि का हो
११.  साधना की पूरी प्रकिया को अच्छी तरह से समझ लेना चाहिये
तब साधना शुरू करनी चाहिये
१२. साधना हमेशा प्रेम से , शान्ति से करनी चाहिये हडबडी  नही करनी चाहिये
१३. *सबसे जरूरी बात जिस गुरू *से आपने साधना ली है उस पर पूरा विश्वास करना चाहिये*
*क्योकि सबसे पहले पूजा गुरू की की जाती है और यदि उस पर भरोसा ही नही है केवल पूजा की  फार्मल्टी  कर रहे हो तो आप* *सारी जिन्दगी पूजा जाप करते रहो कभी सफल नही हो सकते क्योकि गुरू ही साधना मे सफलता की कुंजी होता है* *इसलिये गुरू पूजन सबसे पहले किया जाता है और यदि हमने* *उसका पूजन ही मन से नही किया तो बाकी कोई भी शक्ति तुम्हारे* *आवाहन पर नही आयेगी ये ध्यान रखना*

1 comment: