पूजन की छ शक्तियॉ और मंत्र / Pujan ki 6 Shaktiyan

हरेश तंत्र शक्ति साधना केन्द्र


पूजन के देव


पंचोपचार पूजा मे नित्य आपको छ शक्तियों का पूजन करना है

गुरू , गणेश , इष्ट , कुल देव , पितर देव , स्थान देव

गुरू का पूजन
*ॐ श्री गुरूभ्यो नमः*
मंत्र से पूजा करें

गणेश का पूजन
*ॐ श्री गणेशाय नमः*
मंत्र से करें

इष्ट का पूजन
*ॐ श्री इष्ट देवतभ्यो नमः*
से करें

कुल देव का पूजन
*ॐ श्री कुल देवतभ्यो नमः*
*ॐ श्री कुल देविभ्यो नमः*
मंत्र से करें

पितरो का पूजन
*ॐ सर्वभ्यो पित्रभ्यो नमः*
मंत्र से करें


स्थान देव का पूजन
*ॐ स्थान देवतभ्यो  नमः*
मंत्र से करें


ये येसे मंत्र है जो सभी को याद होने चाहिये
इनके द्वारा नित्य पंचोपचार पूजन किया जाता है

बाकी पूजन की विधि प्राथमिक पूजन की पोस्ट में पढे


ये लिंक क्लिक करें और पूजन विधि पढ लें

https://hareshtantrakendra.blogspot.com/2017/09/blog-post_32.html?m=1



नीचे पूजन विधि हिन्दी मे दी है
इस पर क्लिक करे पढ लें

https://hareshtantrakendra.blogspot.com/2018/12/blog-post.html?m=1

हरेश तंत्र शक्ति साधना केन्द्र

5 comments:

  1. गुरू़दव क्या बगलामुखी माता आपके सानिध्य में हो सकती है अगर हो सकती है तो बताएँ मे 10 सितम्बर को आपके पास आ रहा हूँ ।प्रणाम

    ReplyDelete
  2. गुरुदेव प्रणाम
    हमें गुरुदेव शक्ति के दर्शन करने है किसी भी देव शक्ति के
    उसके लिए क्या खरे
    प्रभु हमे बताने की क्रपा करे
    हमे दीक्षा कैसे प्राप्त होगी आपसे गुरूदेव

    ReplyDelete
  3. गुरुदेव प्रणाम
    हमें गुरुदेव शक्ति के दर्शन करने है किसी भी देव शक्ति के
    उसके लिए क्या खरे
    प्रभु हमे बताने की क्रपा करे
    हमे दीक्षा कैसे प्राप्त होगी आपसे गुरूदेव

    ReplyDelete