चौसठ योगिनी साधना /Chosath Yogini Sadhna

हरेश तंत्र शक्ति साधना केन्द्र


चौसठ योगिनी साधना


आज मे आपको चौसठ योगिनी की साधना बता रहा हू
इस साधना को करने के बाद साधक पर चौसठ योगिनी कृपा करती है
और एक दो योगिनी हमेशा साथ रहती है और कार्य करती है

ये साधना वीर भाव की है
माता के रूप मे सभी योगिनयो का ध्यान किया जाता है

इससे साधक के सभी बिगडे  काम संवर जाते है

और सुख सौभाग्य मे वृद्धि होती है
साधक लम्बी आयु जीता है
और बहुत नाम और यश कमाता  है
इस एक साधना को करने से ही मनुष्य सबकुछ पा लेता है


साधना विधि



किसी भी अमावस्या या पूर्णिमा को ये साधना शुरू करनी चाहिये
रात को दस बजे साधक नहा कर सफेद या लाल स्वच्छ कपडे पहने
लाल आसन पर बैठे

सामने जमीन पर चौसठ सुपारी को योगिनी मानकर रखें

सबसे पहले गुरू का पंचोपचार पूजन करें
उसके बाद माता दुर्गा का पूजन ध्यान करें
फिर अपने इस्ट का पूजन करें
 योगिनी साधना मे कुल देव या कुल देवी का विशेष महत्व है
इसलिये इनका पूजन अवश्य दें
पितरो और स्थान देव का पूजन करें

इन सभी से साधना मे सफलता का आशिर्वाद लें
और साधना की आज्ञा मॉगे


संकल्प लेले

इसके बाद हाथो मे चावल लेकर
चौसठ योगिनियो का आवाहन करें
और उन चावल को सुपारियो  पर डाल दें

सभी सुपारी पर रोली से टीका लगायें
सभी का एक साथ पूजन करें

फिर उनका माता के रूप मे पूजा करें

चंदन , धूप ,दीप घी का , रोली ,
फूल जो मिल जाये , चावल को लाल पीले कर लेना वो चडाना  हल्दी रोली मिलाकर

,वस्त्र के रूप मे एक लाल रंग की साडी ,जिसे साधना  के बाद मॉ को दे दें मॉ ना हो तो चाची ,दादी को दे दें ,लाल चूडी, चुनरी लाल रंग की ,ये सब मॉ को देदे साधना के बाद ,

कम से कम ढाई सौ ग्राम बडिया मिठाई का भोग लगायें
 खीर और पॉच पूडी  का भोग लगाये नित्य रोज
प्रतिदिन
पानी दे किसी लोटे मे पीने को


उसके बाद मंत्र का जाप करें और वहीं कमरे मे ही सोये


मंत्र का जाप रूद्राक्ष की माला से करें जाप इक्कीस माला का करना है रोज

ये प्रयोग लगातार इक्कीस दिन करें
इकीसवे  दिन सभी योगिनयो का विसर्जन कर दें

और जो योगिनी प्रत्यक्ष हो उससे कृपा मॉग लें
और हमेशा साथ रहने का वचन मॉग लें

इस साधना से साधक पर हमेशा योगिनी की कृपा बनी रहती है और वो घर समाज मे सबका प्रिय और चहेता बना रहता है


हरेश तंत्र शक्ति साधना केन्द्र

No comments:

Post a Comment