गुरू शिष्य संवाद पार्ट १०

हरेश तंत्र शक्ति साधना केन्द्र


गुरू शिष्य संवाद १०


गुरुदेव घी जाम जाता है और बाती बुझने के चांस रहते हैं तिल के तेल का दीपक जला सकते हैं

और पूरे साधना काल में दीपक जलता रहना चाहिए क्यूँकि अगरबत्ती तो 30 मिनट ही जलती है
और दीपक मिट्टी का यही पीतल का भी जिसमे हम पूजा की ज्योति जलाते हैं use कर सकते हैँ
लोकपाल dikkpal और नवग्रह का पूजन तो नही करना

सभी देवों के लिए सफेद मिठाई चल जाएगी
और सबको एक एक पीस प्रत्येक दिन देना ह
साधना काल तकअपने डेली के नित्य कर्म जैसे ऑफिस जाना शेविंग नाखून क्टना खाने मैं कोई परहेज करना आदि कुछ विशेष हो

स्फटिक की माला ह मेरे पास उसी से जाप कर लूँ

और प्रत्येक दिन 21 माला पूर्ण होने के बाद सब देवों और अप्सरा को उनका पूजन उनके दाएँ और अप्सरा के बाएँ हाथ में समर्पित करना है
और सबको विदा भी करना है
 अपना आसन उठा के वहां बिस्तर बिछा के सो सकता हूँ

माला जप होने के बाद खाना पीना दूसरी जगह खा कर फिर अपने रूम में कपड़े चेंज करके सो सकता हूँ

शाम को ऑफिस से आने के बाद स्नान करना जरूरी तो नही और अंडर गारमेंट चेंज करना जरूरी तो नहीं

साधना के पहले दिन ही संकल्प लेना है या daily,
संकल्प किस तरीके से लेना है कृपया ये भी बताइए

गौमुखी पीले कलर का चल जायगा

साधना काल में एक वस्त्र ही daily पेहानु और पूजा के बाद उतार के रख दूँ

रूम में प्लास्टर नहीं है
और समान बहुत है उससे कोई दिक्कत तो नहीं है

साधना के दौरान led बल्ब जला ले या सिर्फ़ दीपक की रोशनी ही बहुत है

अभी नया हूँ इस फील्ड में इसलिए गुरुदेव हर छोटे बड़े जो डाउट है पूछ रहा हूँ
कृप्या मार्गदर्शन करें
👣👣👏



उत्तर     

घी मे खडी बाती लगा ओ

हॉ जलना चाहिये

हॉ कर सकते लेकिन फिर पूजा की ज्योति नही जला सकते है

जिसका करना है वो पोस्ट मे लिखा होता केवल उनी का करो फालतू मत सोचा करो

हॉ चल जायेगी

मॉस मदिरा अंडे नही खाने

नाखून काट सकते है बाल काट सकते है

हॉ स्फटिक से ही करने है अप्सरा के जाप
अर्पणा का शंख माला से किया जाता है

किसी को समर्पित नही करना

हॉ कर लेना विदा

हॉ सो सकते हो चेन्जिंग करके
हॉ जरूरी है रात को नहाकर ही साधना करनी है

साधना के समय साधना के कपडे पहने जाते है

पहले दिन ले लेना  संकल्प

तरीके के लिये वीडियो देखो मेरी

हॉ चल जायेगी किसी भी तरह का होगी गौ मुखी तो

हॉ सही है


प्लास्टर से कोई मतलब नही है
सामान होने से कोई मतलब नही


बस रूम में जगह होनी चाहिये कम से कम पॉच बाई पॉच फुट की


साधना के दौरान केवल दीपक जला लेना

कैसा भी बल्ब नही जलाया जाता है साधना के दौरान


सभी डाउटो के लिये ब्लॉग पढ लिया करो

सब क्लियर हो जायेंगे डाउट 


हरेश तंत्र शक्ति साधना केन्द्र

No comments:

Post a Comment