शून्य साधना

हरेश तंत्र शक्ति साधना केन्द्र



काली साधना


आज मे आपको एक बहुत ही दुर्लभ और उच्चकोटि की साधना बता रहा हू
ये साधना बहुत चमत्कारिक है
इसके सिद्ध हो जाने पर आप शून्य सिद्ध के मालिक हो जायोगे
आप पर माता कालीकी कृपा होगी


साधना विधि

किसी भी निर्जन स्थान पर
शमसान में
खन्डहर मे
या घर के बिल्कुल एकान्त कमरे में जिसमे कोई आये जाये नही उसमें
बैठकर ये साधना सुरू करनी है

नवरात्रि के पहले दिन रात को काली की एक मूर्ति लाकर काले कपडे पर स्थापित करें

दक्षिण मुख होकर काले आसन परबैठे
ताबै का काली का यंत्र मार्केट से ले आये
उसे भी सामने स्थापित कर लें

सामने स्टील की थाली मे सिन्दूर से एक त्रिशूल बना लें
उसके ऊपर तेल का अखण्ड दीपक स्थापित करें
जो पूरै नौ दिन तक दिन रात लगातार जलता रहेगा


सबसे पहले गुरू गनेश इष्ट कुलदेव पितरो स्थानदेव का पहले दिन पूजन दे
दूसरे दिन केवल गुरू इष्ट को पूजन दें
फिर काली का आवाहन मूर्ति मे करें

सामान्य पंचोपचार पूजन करें
भोग मे सब काले रंग का हो
एक नीबू की बलि चाकू से काटकर नित्य देनी है


उसके बाद रूद्राक्ष की माला से मंत्र का जाप करना है
नौ दिन मे मंत्र का सवालाख जाप करना है उस हिसाब से डिवाइड कर लें
कि कितना मंत्र जाप प्रतिदिन करना है

संकल्प शून्य सिद्धी का लेना है



जाप पूर्ण होने बाद दसवें दिन मूर्ति का विसर्जन कर देना है किसी बहते पानी मे

यंत्र को घर मे रख लेना है
माला को गले मे धारण कर लेना है हमेशा के लिये

यंत्र की प्राण प्रतिष्ठा कर लें

साधना काल तक साधक को केवल दूध ही पीना है
खाना नही खाना है
पूरे नौ दिन तक
याद रखें

तुमे शून्य सिद्धी प्राप्त हो जायेगी

जब कभी कुछ मंगाना हो तो केवल हाथ आगे करके मंत्र का मन ही मन सात आठ बार जाप करें
तुरन्त वो वस्तु आपके हाथो मे होगी

साधक इस शक्ति का प्रयोग गलत ना करें
केवल छोटी मोटी वस्तु मंगाये


ये साधना अपने आप मे दुर्लभ है और प्रत्येक साधक के करने योग्य है
काली के साधक साधिका ये प्रयोग अवश्य करें



ये मेरे  लिंक है

Website:- www.hareshtantra.com

YouTube:- https://www.youtube.com/HareshTantraShaktiSadhanaKendra


ब्लॉग:- https://hareshtantrakendra.blogspot.in


निशुल्क तंत्र मंत्र साधना सीखने के लिये सम्पर्क करें


हरेश तंत्र शक्ति साधना केन्द्र
9690988493
8384844021

2 comments:

  1. सव्वा लाख जाप किस मंत्र का करना है भगवंत 🙏

    ReplyDelete
  2. जय गुरुदेव जय काली कामाख्या

    ReplyDelete