छोटी छोटी काम की बातै


हरेश तंत्र शक्ति साधना केन्द्र


छोटी छोटी काम की बाते



साधना करते समय नये पुराने साधको को कुछ परेशानियो का सामना करना पडता है जो कि बहुत मामूली होती है लेकिन अज्ञानता के कारण परेशानी उठानी पडती है

इसलिये ये पोस्ट ध्यान से पढे और अपने जीवन मे उतारे

आजकल सरदी का मौसम है पूजन मे घी का दीपक जलाते समय लेटी हुयी बाती जलाने पर वह बुझ जाती है क्योकि घी जम जाता है इस परेशानी से बचने के लिये दीपक मे खडी बाती का प्रयोग करें


माला को हाथ मे लटकाकर जाप करने से लम्बे अनुष्ठानो मे हाथ मे दर्द होने लगता है
इस परेशानी से बचने के लिये हमेशा गौमुखी जो कपडे की थैली जैसी आती है उसका प्रयोग करें
इससे माला के जमीन मे टच होने के भय से भी मुक्ति मिलती है


कोई भी अनुष्ठान शुरू करने से पहले अंदाजे से उतने समय तक एक आसन पर बैठने का अभ्यास कर लेना चाहिये
जिससे कि जाप के समय बैठने मे दिक्कत ना हो


कुछ साधक मंत्र को जप के समय भूल जाते है या पढ कर जाप करते है इस तरह किये जाप से फल नही मिलता इस परेशानी से बचने के लिये मंत्र को हमेशा कंठस्थ करके ही अनुष्ठान शुरू करै


जाप के समय मल मूत्र की समस्या होने पर जाप से तीन घण्टे से पहले तक कुछ ना खाये ना पानी पियें
येसा करने से आलस भी खतम होता है


यदि किसी के देखने का कोई भय ना हो तो जाप के समय खिडकी खोल कर रखे ताकि धूप , लोभान वगैरह का धुआं कमरे मे ना घुटे क्योकि इनमे मिलने वाले केमिकल के कारन एलर्जी वगैरह हो जाती है
सिर चकराना , उल्टी आदि हो सकती है



जहॉ तक हो सके पूजन सामग्री नयी , ताजी बाजार से लेकर आनी चाहिये
घर मे रखी रसोई की सामग्री के प्रयोग से बचना चाहिये

No comments:

Post a Comment